
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एनआईसी कक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें जनपद के 1090 पोलिंग बूथों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व समेत 1208 पोलिंग पार्टियां बनाई गई।
प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 05 कार्मिक तैनात रहेंगे। इस प्रकार 1208 पोलिंग पार्टियों के लिए 6040 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई है। पोलिंग पार्टी में द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला कार्मिक तैनात रहेगी।
रेंडमाइजेशन के बाद पोलिंग पार्टियों को ब्लाक भी आवंटित किए गए है। चकराता ब्लाक में 137 पोलिंग बूथ के लिए रिजर्व सहित 151 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। कालसी के 130 बूथ के लिए रिजर्व सहित 143, विकासनगर के 242 बूथ के लिए 267, सहसपुर के 247 बूथ के लिए 272, रायपुर के 61 बूथ के लिए 74 और डोईवाला के 273 बूथ के लिए रिजर्व सहित 301 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है।
पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों को विगत 06 व 07 जुलाई को पहला प्रशिक्षण दिया गया था। जबकि पोलिंग पार्टियों के लिए चयनित 6040 कार्मिकों को 16 से 21 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तीसरे और अंतिम रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को बूथ आंवटित किए जाएंगे। कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय आदि मौजूद थे।