Crime: बोरे में मिला महिला का खून से सना शव
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/08/crime-roorkee-31-aug-23.jpg)
Crime Roorkee : रुड़की। लंढौरा में एक महिला का खून से सना शव बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शक के बिनाह पर एक फरार दंपति को तलाश किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंढौरा में एक दंपती पिछले चार महीने से किराए के मकान में रह रहे थे। जो कि ठेली से सब्जी बेचने का काम करते थे। गुरुवार सुबह वह कमरा खाली कर जा रहे थे, इसबीच पड़ोस की महिलाएं जैसे ही मौके पर पहुंचे तो फरार होते समय एक बोरा मौके पर ही छोड़ गए। बोरा खून से सना देख महिलाओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही मंगलौर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची गई। मंगलौर सीओ बीएस चौहान, कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने टीम के साथ बोरे को खोला तो उसमें एक 50 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में खून से सना मिला। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं।
सीओ बीएस चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार दंपती की तलाश की जा रही है। जल्द ही दंपति को गिरफ्तार किया जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि मृत महिला भीख मांगने का काम करती थी।