एनडीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। समारोह में विद्यालय के वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
बुधवार को विद्यालय में वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. हरबंस दीक्षित, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, निर्मल आश्रम शैक्षणिक संस्थाओं के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सरदार गुरबिंदर सिंह, कुलदीप सिंह कालरा, डा. केएल डंग, राजेश गुप्ता, सन्त प्रकाश पाहवा, सरदार दर्शन सिंह, डॉ.अजय शर्मा, आत्मप्रकाश बाबूजी, जिपंस संदीप चौहान ने किया। इसके बाद प्रिंसिपल ललिता कृष्णास्वामी ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक प्रगति की जानकारी साझा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत नन्हें मुन्हें बच्चों ने संगीत की धुन पर नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की गौरव गाथा और पौराणिक महत्व का वर्णन भी नृत्य और संगीत से किया। बच्चों ने अंग्रेजी कहानी ‘राजकुमारी रपेंजल’ पर नृत्य नाटिका और ’द बुक देट सेव अर्थ’ नाटक का मंचन किया। इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति, आध्यात्मिक चेतना, पंजाबी गतका पर आधारित कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक एवं कला के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण कनिष्क रयाल, रूद्र शुक्ला, आरव अग्रवाल और आशी गुप्ता (आईआईटी) समेत 10वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली रितु रतूड़ी, 12वीं में यतिन द्विवेदी, मीमांसा, विधि पोखरियाल को सम्मानित किया गया।
महंत बाबा राम सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि समेत विशेष अतिथियों तिरुपति जुनेजा, विधि जुनेजा, अमरदीप, राकेश त्यागी को सिरोपा और स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’दीक्षा’ और छोटे साहिबजादों की शहीदी व धर्म गुरुओं के शौर्य, त्याग व बलिदान पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मौके पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज, व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. अनिता रतूड़ी, रेनू सरीन, विशाल शर्मा, सरदार मनजीत सिंह, मदन मोहन, अनिल किंगर, चंद्रभूषण जैन, नीरजा त्रिवेदी, प्रिया चावला आदि मौजूद रहे।