
Crime News: ऋषिकेश। एक कलयुगी पिता ने अपनी तलाकशुदा बेटी को ही हवस शिकार बना दिया। पिता पर बेटी के साथ मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी का भी आरोप है। पुलिस ने संबंधि तमामले में केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय तलाकशुदा बेटी ने पिता पर उसके साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दी। पीड़िता ने पीड़िता ने पिता पर मारपीट, गाली-गलौच और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया है।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी को कोशिशें शुरू की। शनिवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को कोटद्वार क्षेत्र से दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी किशन काफी वक्त से फरार चल रहा था, जिसके चलते न्यायालय ने उसका गैर जमानती वारंट जारी किया था। धरपकड़ में महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी, कांस्टेबल नीरज कुमार और मेजर सिंह आदि शामिल थे।