जनरल रावत के नाम हो सैन्यधाम का नामकरण
कांग्रेसजनों ने सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और दिवंगत जवानों को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार से देहरादून में प्रस्तावित सैन्यधाम का नाम जनरल रावत के नाम पर रखने और स्कूली पाठ्यक्रम में उनके योगदान की गाथा शामिल करने की मांग भी की।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सैनिकों की आत्मशांति की प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा। खरोला ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के अवसान से देश और उत्तराखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। देश की सुरक्षा और सेवा के लिए समूचा देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा। कहा कि जनरल रावत के रणनीतिक कौशल से चीन और पाकिस्तान की सेनाएं भी घबराती थीं। देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
इसबीच कांग्रेसजनों ने सरकार से प्रस्तावित सैन्यधाम का नाम प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से रखने और उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में देश के प्रति उनके योगदान को शामिल करने की मांग की।
मौके पर कांग्रेस के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, मदनमोहन शर्मा, अरविंद जैन, भगवान सिंह पंवार, मधु जोशी, राजेंद्र गैरोला, उमा ओबराय, अशोक सडाना, जितेंद्र पाल पाठी, जतिन जाटव, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, जीतेंद्र यादव, सोनू पांडेय, एकांत गोयल, राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।