Rishikesh: कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला
मणिपुर हिंसा और अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर रोष
Politics: ऋषिकेश। संसद में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री द्वारा कोई जवाब न देने और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर रोष जाहिर किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में जुटे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उनका कहना था कि मणिपुर इंसाफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ ना बोलने से साफ है कि वहां मणिपुर के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का जवाब देने से भी बचा जा रहा है। विपक्ष के नेताओं को संसद से बाहर करने का काम किया जा रहा है। सदन में बेरोजगारी, महंगाई, करप्शन पर भी सत्ता पक्ष बोलने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मदनमोहन शर्मा, सुधीर राय, ललितमोहन मिश्र, नीलम तिवारी, प्रदीप जैन, राधा रमोला, जगत नेगी, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, रूकम पोखरियाल, प्यारेलाल जुगरान, त्रिलोकीनाथ तिवारी, बीएस पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, कमलेश शर्मा, उमा ओबराय, अशोक शर्मा, हरिराम वर्मा, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, रामकुमार भरतालिया, मनीष जाटव, इमरान सैफी, सावित्री देवी, प्रवीन गर्ग, गौरव अग्रवाल, राममूर्ति वर्मा, विश्वजीत अधिकारी, सूरज विश्नोई, आदित्य झा, शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
उधर, श्यामपुर बाईपास में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि मणिपुर हिंसा के सवालों प्रधानमंत्री और सत्तापक्ष से बचते नजर आए। सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है ।
मौके पर प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, सोहन सिंह रौतेला, महासचिव केपी कंडवाल, सत्येंद्र पवार, विजयपाल सिंह पंवार, देव पोखरियाल, सूरज भट्ट, रोहित नेगी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, धर्म सिंह पुंडीर, संदीप गोस्वामी, प्रसाद राणा, सुंदर सिंह रावत, ऋषि कपूर, देवेंद्र चौधरी, रामस्वरूप रणाकोटी, अनीश पुनिया, निर्मला देवी, अंजली देवी, कुमारी सारिका आदि मौजूद थे।