जार्ज एवरेस्ट मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
ऋषिकेश और मुनिकीरेती में फूंके गए राज्य सरकार के पुतले

ऋषिकेश/मुनिकीरेती। कांग्रेस ने मसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर किए गए टेंडर में महाघोटाले का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप जुटे कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका कहना था कि जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर एक महाघोटाले को अंजाम दिया गया है। इस मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की भूमिका भी उजागर हुई है। हजारों करोड़ रुपये के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई हैं।
उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल को निजी व्यावसायिक स्वार्थों की भेंट चढ़ाया जा रहा है। सरकार पर्यटन के नाम पर पहाड़ की धरोहरों को बेचने का काम कर रही है। कहा कि जिस विकास का ढोल पीटा जा रहा है, उसके पीछे भ्रष्टाचार और मुनाफाखोरी छिपी हुई है।
प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, मदन मोहन शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, बीएस पयाल, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, मदन शर्मा, हरि सिंह नेगी, सूरत कोहली, भगवान पंवार, ऋषि सिंघल, राधा रमोला, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, मधु जोशी, रुकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, ओम सिंह पंवार, भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह वशिष्ठ, सुमित चौहान, बप्पी अधिकारी, हिमांशु जाटव, मानसी सती, पुरंजय राजभर, अमित पाल, मानव रावत आदि शामिल थे।
चौदहबीघा पुल पर फूंका पुतला
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग और नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला मुनिकीरेती ने रविवार को चौहदबीघा नया पुल पर जार्ज एवरेस्ट के टेंडर मामले में राज्य सरकार, बाबा रामदेव और बालकृष्ण का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा, पर्यटन विभाग ने बाबा रामदेव और उनके आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर टेंडरों के जरिए महाघोटाला किया है। उत्तराखंड के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार बाबा रामदेव से मिलकर हजारों करोड का घोटाला कर रही है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, महावीर खरोला, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, मनोज शर्मा, अनिल रावत, नवीन भंडारी, सचिन सेलवान, सुरेंद्र भंडारी, अजय रमोला, सरस्वती जोशी, देवाशीष मैथानी, लक्ष्मण राजभर, विकास उनियाल आदि शामिल थे।