Rishikesh Assembly: ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस में जिस भूचाल की आशंका थी, वह आखिर आ ही गया। पार्टी द्वारा घोषित टिकट पर भारी विरोध के बावजूद पुनर्विचार नहीं करने के बाद अब पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह कल तहसील में नामांकन करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने अपने समर्थकों की एक मीटिंग भी बुलाई है।
कांग्रेस ने ऋषिकेश सीट पर युवा जयेंद्र रमोला को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के ऐलान के एक दिन बाद दो दावेदारों ने इसपर असंतोष जताया। श्यामपुर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद करीब 150 से अधिक कार्यकर्ता और उनके समर्थक देहरादून हरीश रावत के आवास पर भी गए। उन्होंने पार्टी से प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार का अनुरोध किया। अगले दिन हरीश रावत ने मीडिया से कहीं किसी सीट पर बदलाव नहीं करने की बात कही। मगर, आज सुबह ही घोषित एक सूची में कांग्रेस ने पांच सीटों पर प्रत्याशियों का बदलाव किया। जिसमें स्वयं हरीश रावत भी शामिल हैं।
आज जब शाम तक भी पार्टी से प्रत्याशी बदलने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला, तो काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने अपने फेसबुक पेज पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस पोस्ट में दूसरे दावेदार राजपाल खरोला की फोटो भी चस्पा की गई है। सजवाण ने नामांकन से पहले समर्थकों की एक मीटिंग भी कॉल की है।
जानकारों के अनुसार सजवाण के निर्दलीय मैदान में उतरने से कांग्रेस को इस सीट पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो दूसरी तरफ भाजपा को यह सीट निकालनी आसान हो सकती है।