Congress: पुनिया सुलझाएंगे नेताओं के बीच के मसले
Uttarakhand Congress : उत्तराखंड कांग्रेस में जारी घमासान को सुलझाने अब पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया देहरादून आएंगे। कांग्रेस आलाकमान ने पुनिया को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है पुनिया 14 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंच सकते हैं।
बता दें, कि राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में लंबे समय से शीतयुद्ध के हालात हैं। नेता पार्टी फोरम में कम और मीडिया में ज्यादा बयानबाजी कर रहे हैं। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उन्हें कई बार आगाह भी कर चुके हैं। लेकिन घमासान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह आलम उस वक्त है जब प्रदेश में निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है।
कांग्रेस में झगड़ों के केंद्र में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी हैं। वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह देवेंद्र यादव को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। जिससे पार्टी कई मौकों पर असहज दिखी है। यहां तक कि अब प्रतिद्वंदी भी कांग्रेस की अंतर्कलह को खुलकर मुद्दा बनाने लगे हैं। ऐसे में जब यह बात आलाकमान तक पहुंची, तो वरिष्ठ नेताओं के बीच की तनातनी को खत्म करने के लिए पीएल पुनिया को बतौर पर्यवेक्षक उत्तराखंड भेजा जा रहा है। वह 14 अप्रैल को देहरादून पहुंचकर नाराज नेताओं से मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस हाईकमान का पीएल पुनिया जैसे तर्जुबेकार नेता को पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजना पार्टी नेताओं के तनाव को कम कर सकता है। हालांकि पुनिया कितने कामयाब होते हैं, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।