नीट व यूजीसी नेट पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Rishikesh : नीट एग्जाम ( NEET Exam ) और यूजीसी नेट ( UGC Net ) परीक्षा के पेपर लीक मामले में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर जुट महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला आग के हवाले किया। उनका कहना था कि केंद्र सरकार नीट व यूजीसी नेट के एग्जाम को बिना किसी फर्जीवाड़े के कराने में फेल रही है। 2014 में युवाओं को 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने वाली सरकार दो परीक्षाएं भी ठीक से नहीं करा पा रही है। यह युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होने से देश के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय गुप्ता, जयेंद्र रमोला, विनय सरस्वत, मदन मोहन शर्मा, ऋषि सिंघल, विजयपाल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रवीण गर्ग, राजेश शाह, मुकेश जाटव, जगत सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मधु जोशी, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जाटव, अशोक शर्मा, गौरव यादव, संजय भारद्वाज, आदित्य झा, गौरव कुमार, राजेश शर्मा आदि शामिल थे।