लोनिवि मंत्री महाराज ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
यमुना कॉलोनी में विभागीय अधिकारियों के साथ मानसून को लेकर बैठक

Dehradun News : देहरादून। मानसून सीजन को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से अभी तक 52 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिसके लिए 468 जेसीबी, पोकलेन, चेन डोजर, व्हील लोडर, व्हील डोजर मशीनों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है। इन मशीनों में एआईएस मॉडल जीपीएस लगाया गया है जिससे उनके मूवमेन्ट की सूचना ऑनलाइन उपलब्ध हो सके।
यह बात लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को लोनिवि प्रमुख अभियंता कार्यालय यमुना कॉलोनी में बैठक के दौरान कही। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त व बाधित सड़कों की स्थिति का आंकलन किया। साथ ही अवरुद्ध सड़कों से मलबा हटाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
फोन पर उपलब्ध रहें अधिकारी
महाराज ने बताया कि प्रदेश के सभी राष्ट्रीय, राज्य, जिला, ग्रामीण और हल्के वाहन मार्गों पर मानसून सीजन के मद्देनजर आवश्यक तैनात मशीनों व यूटिलिटी वाहनों की सूचना और फील्ड अभियंताओं व ऑपरेटरों के दूरभाष नंबर संकलित करने के निर्देश दिए। साथ ही फील्ड अधिकारियों को दूरभाष पर हमेशा उपलब्ध रहने को कहा।
डायवर्जन पर लगाएं स्क्रीन
सतपाल महाराज ने कहा कि तोता घाटी के पास मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में संबंधित जानकारी के लिए डायवर्जन प्वाइंट पर इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन लगाने को कहा। कहा कि फ्लाई ओवरों से पानी की निकासी के भी समुचित प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अवरुद्ध सड़कों को खोलने में कोताही ना बरतने की सख्त हिदायत भी दी।
ठेकेदारों का करें भुगतान
महाराज ने पूर्व में बगैर टेंडर काम देने और फिर उनका भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए, जिन्होंने काम कराने के बाद काम करने वालों को भुगतान नहीं किया। कहा कि ऐसे सभी लोगों का भुगतान किया जाना चाहिए, जिन्होंने उन अधिकारियों के कहने पर कार्य किए हैं।
यह रहे मौजूद
बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रमुख अभियंता दीपक कुमार यादव सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।