ऋषिकेशसियासत

कांग्रेस ने LPG के रेट बढ़ने पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका

ऋषिकेश। कांग्रेस ने घरेलू और कार्मिशियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला फूंककर रोष जाहिर किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि झूठ के दम पर बनी सरकार ने बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर जनता का जीना मुहाल कर दिया है।

गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान कांग्रेसजनों का कहना था कि केंद्र की भाजपा सरकार चुनावों में किए अपने वायदों को दरकिनार कर महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। जिसके कारण आमजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में एलपीजी में एक रुपये की वृद्धि पर भाजपा नेता और नेत्रियां सिलेंडर लेकर सड़कों पर आ जाते थे, मगर अब उन्हें महंगाई नही दिखाई देती। कहा कि महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से एलपीजी के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है।

प्रदर्शन में जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, विनय सारस्वत, सुधीर राय, ललितमोहन मिश्रा, विजयपाल रावत, विमला रावत, मधु जोशी, देवीप्रसाद व्यास, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, चंदन सिंह पवार, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, प्रदीप चन्द्रा, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विकास खुराना, राजेंद्र कोठारी, रुकम पोखरियाल, हरि सिंह नेगी, अजय कुमार शर्मा, मधु मिश्रा, मुकेश जाटव, प्रवीण जाटव, गौरव राणा, इंद्रेश बड़थ्वाल, जतिन जाटव, मनीष जाटव, जयपाल सिंह बिट्टू , राजेश शाह, रामकुमार भतालिया, अशोक शर्मा, सोहन सिंह रौतेला, सूरज बिश्नोई, सावित्री देवी, खुशी पैन्यूली, कोमल गौड़, ऋषि जायसवाल, एसपी पोसवाल आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button