महक, साक्षी, सुहानी और करिश्मा रहे अव्वल
हिंदी दिवस पर शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिताएं आयोजित

Hindi Divas : ऋषिकेश। टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
विद्यालय परिसर में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान-एक अधूरा अभियान और एक देश एक पाठयक्रम-शिक्षा में समय की मांग विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को हिंदी के इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारियां बताई। कहा कि हिंदी एक सरल व सहज भाषा है जो कि विश्व पटल पर लगातार अपनी पहचान स्थापित कर रही है, निश्चित ही एक दिन हिंदी विश्व में अग्रणी भाषा के रूप में उभरेगी।
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से हिंदी दिवस को अपने-अपने कैनवास पर उकेरा। वहीं स्वच्छ भारत अभियान-एक अधूरा अभियान वाद विवाद में विषय के पक्ष में अरावली सदन से महक और विपक्ष में साक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
जबकि वरिष्ठ वर्ग में एक देश एक पाठयक्रम पर वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में नीलगिरी सदन से सुहानी और विपक्ष में हिमालय सदन से करिश्मा ने प्रथम रही। मौके पर प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान, समाजसेवी अनिल रावत और शिक्षक मौजूद रहे।