
Aiims News : ऋषिकेश। एम्स में अंगदान व प्रत्यारोपण विषय पर आधारित दो दिवसीय सीएम संपन्न हो गई है। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
यूरोलॉजी विभाग व टेलिमेडिसिन सोसाइटी ऑफ इंडिया टीएसआई उत्तराखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित सीएमई कम वर्कशॉप का दूसरे दिन मुख्य अतिथि डीजीएचएस डॉ. अतुल गोयल व विशिष्ट अतिथि डीजी हेल्थ उत्तराखंड डॉ. विनीता शाह ने शुभारंभ किया। टीएसआई की अध्यक्ष एवं संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता डॉ. प्रांजल मोदी, प्रो. सुनील श्रोफ व डॉ. आदित्य प्रधान ने व्याख्यान दिए।
यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान एनोटॉमी विभाग के प्रो. मुकेश सिंघला व डॉ. मृणाल के सहयोग से कैडेवर रिट्रिवल का लाइव प्रदर्शन किया गया। मद्रास मेडिकल मिशन हॉस्पिटल चेन्नई के यूरोलॉजिस्ट व ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनील श्रोफ, अहमदाबाद के वरिष्ठ ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. प्रांजल मोदी व डॉ. आदित्य प्रधान ने कैडेवर से शरीर से ऑर्गेन निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई। उन्होंने विशेषज्ञ डोनेट बॉडी से किडनी, लीवर व पेनक्रियाज निकालने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
वहीं ऑडिटोरियम में अंग प्रत्यारोपण विषय पर “जिंदगी” नामक मूवी का प्रदर्शन किया गया। सीएमई में दिल्ली एम्स के सर्जन प्रो. वीके बंसल, टीएसआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ. मुर्थि रेमिल, उत्तराखंड स्टेट चैप्टर की उपाध्यक्ष डॉ. शालिनी राजाराम, नोटो के निदेशक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. कृष्ण कुमार, एम्स यूरोलॉजी के डॉ. ए.के. मंडल, डॉ. विकास पवार, डॉ. पीयूष गुप्ता, एम्स की डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. एनके भट, प्रो. अमित गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी धर, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. गौरव जैन, डॉ. निर्झर राज, डॉ. नीति गुप्ता, डॉ. सरोन कंडारी, डॉ. देशराज सिंह सोलंकी, डॉ. हर्षित, विनीत कुमार, डॉ. राज राजेश्वरी, मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।