ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों रानीपोखरी धराशायी जाखन मोटरपुल का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों से एक हफ्ते में इस स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बनाने को निर्देशित किया।
सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी क्षतिग्रस्त पुल के निरीक्षण के लिए रानीपोखरी पहुंचे। उन्होंने पुल की लोकेशन पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम से घटना के बाबत जानकारियां ली। साथ ही भरभराकर गिरे मोटरपुल के क्षतिग्रस्त हिस्सों का मुआयना किया।
सीएम ने मौके पर अधिकारियों से नए पुल के संबंध में भी जानकारियां हासिल की। साथ ही लोगों से बातचीत के बाद अधिकारियों को इस स्थान पर सप्ताह भर में वैकल्पिक मार्ग बनाने को कहा। स्थानीय लोगां ने सीएम को पुल टूटने के कारण आ रही अपनी परेशानियों से अवगत कराया।
उन्होंने फिलहाल थानो-भोगपुर मार्ग को दुरुस्त कर यातायात के लिए खोलने के निर्देश भी दिए। धामी ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि प्रभावित यातायात को जल्द ही सुचारू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के टूटने की जांच के निर्देश दिये गये हैं। रानीपोखरी के पुल को फिर से बनाया जाएगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, बीआरओ के कर्नल मिलन मठ, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।