देहरादून

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से वनभूमि हस्तांतरण पर मांगी मदद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उनसे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर वन भूमि हस्तांतरण के लिए अनुरोध किया।

सीएम धामी ने मुलाकात के दौरान वन मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य गतिमान है। जिसके लिए वन विभाग की 87.0815 हे. भूमि का हस्तान्तरण किया जाना है। कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जौलीग्रान्ट के आस-पास के क्षेत्रों की कुल 96.2182 हे. भूमि में से 87.0815 हे. भूमि वन विभाग की भी अधिग्रहण की जानी है।

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार/वन विभाग के पक्ष में निर्णय पारित किया जा चुका है। न्यायालय के निर्णय के उपरान्त जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तारण के लिए वन विभाग की 87.0815 हे. भूमि नागरिक विभाग को हस्तान्तरण करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को यह बताया कि वर्तमान में जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से काठमाण्डू (नेपाल) के लिए वायुयान सेवा संचालित किए जाने के लिए निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिसके दृष्टिगत एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा देने की कार्यवाही को गति देने की नितान्त आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि उत्तराखंड के विशिष्ठ भौगोलिक, सामरिक महत्व और पर्वतीय क्षेत्र में आम जनमानस को मूलभूत सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार के उपक्रमों द्वारा कराए जा रहे गैर वानिकी परियोजना के लिए पूर्व की भांति राज्य में उपलब्ध ‘अधिसूचित अवनत वन भूमि’ में क्षतिपूरक वृक्षारोपण कराए जाने व इन सभी प्रयोजन के लिए गतिमान वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया जाए।

इस दौरान ने मुख्यमंत्री ने वन मंत्री से जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत चोपता (तल्लानागपुर) में राजकीय पॉलीटेक्निक चोपता की स्थापना के लिए पूर्व में राजस्व ग्राम कुंडा दानकोट में चयनित दो हेक्टेयर वन भूमि को हस्तांतरण करने का अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button