शहर से गांव तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान
डीएम पौड़ी ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही तैयारियों की समीक्षा

पौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक प्रस्तावित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने विभागों को अपने कार्यालय परिसरों की सफाई और दफ्तरों में अनुपयोगी सामग्री की नीलामी करने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देशित किया कि विकासखंडों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसाधनों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर थलीसैंण में तहसील दिवस पर एक शिविर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़े में तीन बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। बताया कि इन शिविरों में पेंशन प्रकरणों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही सभी संबंधित विभाग इन शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आयोजन वाली जगहों पर “एक पेड़ – मां के नाम” थीम पर पौधरोपण भी किया जाएगा। डीएम ने नगर निकायों को शहरों में सफाई अभियान के साथ आवारा पशुओं को गोसदनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कूड़े के डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण पर भी ज़ोर देने को कहा। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर विभागों के साथ समन्वय कर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।
परियोजना निदेशक स्वजल दीपक रावत ने बताया कि पखवाड़े प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 17 सितम्बर को सभी ग्राम सभाओं व नगर निकायों में स्वच्छता शपथ दिलायी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान आयोजित होगा। 02 अक्टूबर को समापन पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों, पर्यावरण मित्रों और स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल आदि मौजूद रहे।