रायवाला/ऋषिकेश। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में नेगी आई केयर सेंटर की ओर से एक दिवसीय स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजे सिंह नेगी ने बच्चों की आंखों का चेकअप किया।
गुरुवार को शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या सुतोपा बॉस ने किया। इस अवसर पर नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ. राजे नेगी ने सहयोगी मनोज नेगी और स्मिता कंडवाल के साथ 262 स्कूली बच्चो की आंखों का परीक्षण किया। ड़ॉ. नेगी ने बच्चो को जागरूक करते हुए मोबाइल फोन, टीवी और वीडियोगेम का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी।
उन्होंने बच्चों को सेहत के साथ ही आंखों को स्वस्थ व निरोगी रखने के लिए खान-पान में उचित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल, जूस, दूध, अंडा, ड्राईफ्रूट का सेवन करने की जानकारी दी।
डॉ. राजे नेगी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक बच्चो की आंखों की नजर कम पाई गई। जिनको नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई है। मौके पर शिक्षिका साधना चमोली, आरती, पूजा, किरन, वंदना, विनीता भावना, अंजली, प्रिया, पुष्पा, ममता आदि ने सहयोग किया।