मुख्यमंत्री ने की विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा
विधायकों की समस्याओं पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

पंतनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को पं. गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय पंतनगर के प्रशासनिक भवन सभागार में जनपद नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विधायकों की बताई समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को खास निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में विधानसभा क्षेत्र लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी, काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपर के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, बंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, शिव अरोरा, राम सिंह कैड़ा आदि शामिल रहे। विधायकों ने मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह व्यवस्था बनाई जा रही है कि प्रत्येक माह की एक तारीख़ तक समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों की पेंशन उनके खाते में पहुंच जाए। छात्रों को उनके आवश्यक प्रमाणपत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक जिले में सर्किट हाउस बनाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बारिश के सीजन के मद्देनजर आपदा राहत की तैयारियों के साथ जलजनित बीमारियों को दूर रखने के लिए सफ़ाई अभियान चलाने, लम्पी वायरस से बचाव के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बैठक में आए विषयों का शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की बताई जनसमस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेकर समाधान करें। विकास कार्यों को एक दूसरे पर थोपेने के बजाय अधिकारी आपसी समन्वय से निस्तारित करें। कहा कि जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के प्रस्तावों का भली भांति परीक्षण कर स्पष्ट किया जाए कि वह कितने समय में पूरी हो सकती है।
बैठक में विधायकों ने सड़कों के निर्माण, सुधारीकरण, नहरों के मरमत्तीकरण, बाढ़ नियंत्रण, सीवरेज, ड्रेनेज सिस्टम, पर्यटक स्थलों के विकास और अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।