उत्तराखंडचुनावसियासत

चंपावत का रणः धामी की एकतरफा रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस की जमानत जब्त

CM पुष्कर सिंह को 58258 तो निर्मला गहतोड़ी को मात्र 3233 वोट मिले, भाजपा में जश्न

Champawat By Election 2022: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रिकॉर्ड 55025 वोटों से एकतरफा जीत दर्ज की। कांग्रेस समेत अन्य तीनों ही प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस कैडिडेट निर्मला गहतोड़ी (Nirmal Gahtori) को मात्र 3233 वोट ही मिले। जीत के बाद चंपावत से लेकर राज्यभर में भाजपा में जश्न का माहौल है।

आज सुबह ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होते ही पहले राउंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी बढ़त लेनी शुरू कर दी थी। पहले राउंड में धामी को 3856 तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को महज 164 वोट ही मिले। छठवें राउंड आने तक निर्मला 1000 का आंकड़ा ही पार कर सकी, तब तक धामी 21 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त ले चुके थे। 10वें राउंड में निर्मला ने 2000 वोट का आंकड़ा छूआ, तो धामी तब 40 हजार मतों की बढ़त पर थे। आखिरी 13वें राउंड में निर्मला के हक में 3147 वोट आए तो धामी के पक्ष में 57268 वोट थे।

चुनाव परिणाम के अंतिम नतीजे घोषित होने तक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55025 वोटों के अंतर से जीत अपने नाम की। इसमें धामी को 990 और निर्मला को 86 पोस्टल बैलेट भी शामिल हैं। धामी ने चंपावत उपचुनाव में कुल 58258 वोट हासिल किए। जबकि निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट ही मिल सके।

अन्य प्रतिद्वंदियों में सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट को 413 और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 402 वोट पड़े। 377 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button