महाराज ने किया 565 लाख की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
गोपेश्वर में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद मुख्यालय में पंचायतीराज और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी 565.43 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पूर्व उन्होंने जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
गढ़वाल भ्रमण के तीसरे दिन कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज गोपेश्वर पहुंचे। महाराज ने कहा कि शीतकालीन तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धार्मिक व पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए। औली, गौरसों और अन्य क्षेत्रों में स्कीइंग को प्रमोट करें। जिले में एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित की जाए। एयर कनेक्टिविटी के लिए हैलीपैड बनाए जाएं। सीमांत गांवों में होमस्टे के माध्यम से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। टिम्मरसैंण महादेव में सुविधाएं जुटायी जाए। कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का फायदा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने से ही मिलेगा।
इसबीच महाराज ने विभागों को सड़कों पर नालियों का निर्माण, झाडियों का कटान, गढ्ढा मुक्त के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने गोपेश्वर में जाम से निपटने के लिए बाईपास का निर्माण जल्द शुरू करने और अन्य नगर कस्बों में रिंग रोड़ के प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। महाराज ने हल्दापानी और कर्णप्रयाग मंडी के निकट भूस्खलन का ट्रीटमेंट के निर्देश भी दिए। साथ ही रुद्रनाथ ट्रैक पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखने, पानी के नए स्रोत को टैप करने के निर्देश दिए। किसानों की आय बढ़ाने के लिए स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाने के लिए वन विभाग को विशेष अभियान चलाने को कहा।
इस मौके पर डीएम हिमांशु खुराना, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र आदि मौजूद थे।
इन योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास
महाराज ने राज्य योजना के अंतर्गत 147.82 लाख की लागत के नरायणबगड़-चोपता मोटरमार्ग से पैठाणी तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 58.97 लाख की लागत से बनने वाले कोड़वा बैण्ड से देवस्थली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, हरमनी करच्यूड़ा मोटर मार्ग के किमी 1 से विणागांव झंगोरगांव-एससी बस्ती हरमनी तल्ली तक 55.46 लाख की लागत से बनने वाले मोटर-मार्ग के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करने के अलावा 58.89 लाख की लागत से बने ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 03 किमी मोटर मार्ग के पीसी द्वारा डामरीकरण कार्य और 88.29 लाख की धनराशि से बने जूनीधार-गोठिन्डा-टुन्ड्री मोटर मार्गों के नव निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया।
पंचायतीराज विभाग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड नारायबगड़ की ग्राम पंचायत रैंस में 12 लाख की लागत के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत डुंग्री में 12 लाख की लागत के पंचायत भवन, विकासखंड नन्दानगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुनाणा में 12 लाख की लागत के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत कनोल 12 लाख की लागत के पंचायत भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाका में 12 लाख रूपए की लागत से तैयार पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
विकासखंड कर्णप्रयाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत वणगांव में 12 लाख की धनराशि के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत बैनोली में 12 लाख के पंचायत भवन, विकासखण्ड दशोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैनुरी में 12 लाख के पंचायत भवन, विकासखण्ड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौपडों में 12 लाख की लागत के पंचायत भवन, विकासखण्ड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिनई तल्ली में 12 लाख रूपए के पंचायत भवन, विकासखण्ड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानों में 12 लाख रुपये के पंचायत भवन, विकासखण्ड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्वींठी में 12 लाख के प्रस्तावित पंचायत भवन और विकासखण्ड गैरसैंण के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछुवावाण में 12 लाख की धनराशी से बनने वाले पंचायत भवनों के शिलान्यास सहित कुल 565.43 लाख की धनराशि की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।