पशु प्रदर्शनी में दलवीर सिंह की गाय रही अव्वल
नारायणबगड़ ब्लॉक के जूनेर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित

चमोली गढ़वाल। पशुपालन विभाग की ओर से नारायणबगड़ ब्लॉक के जूनेर गांव में पशु प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय ग्रामीण दलवीर सिंह की गाय अव्वल आई।
सोमवार को ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह भंडारी के प्रयासों से आयोजित पशु प्रदर्शनी में पशुपालकों ने अपनी गाय, भैंस और बैलों को रंग बिरंगे वस्त्रों से सुसज्जित कर प्रदर्शित किया। इस दौरान चेकअप के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय नारायणबगड़ व थराली की टीमें मौजूद रही।
प्रदर्शनी के बाद गाय श्रेणी में दलवीर नेगी, जयकृत सिंह, महेशी देवी, भैंस की श्रेणी में रघुवीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह राई और बैल की श्रेणी में वीरेंद्र सिंह, बलवीर सिह, पुष्पा रौतेला ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें समापन पर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान भंडारी ने पशुपालन विभाग से हर वर्ष पशु प्रदर्शनी आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल सके। मौके पर पशु चिकित्सक डॉ अमित माहेश्वरी, राहुल लोहुमी, दलवीर फर्स्वाण, सेनपाल बिष्ट, संजय रौतेला आदि मौजूद रहे।