चमोली गढ़वाल

स्थानीय उत्पादों और संस्कृति विकास की धुरीः सीएम

मुख्यमंत्री ने पीपलकोटी में 24वें बंड विकास मेले में किया प्रतिभाग

गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पीपलकोटी में आयोजित 24वें बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान व सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले स्थानीय उत्पादों को बाजार और पहचान देने के साथ ही लोक संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करते हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी स्मृति-चिन्ह और भेंट अब स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, ग्रामीण आजीविका को नया संबल मिला है। कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम से न्याय पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने मेले से जुड़े स्थानीय निवासियों, व्यापारियों, किसानों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेड इन इंडिया’ अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत विकास कार्य प्रगति पर हैं। रोपवे और रेल परियोजनाओं से पर्यटन तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ‘एक जनपद दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन और होमस्टे योजना से स्थानीय उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 800 से अधिक होमस्टे संचालित हैं और उत्तराखंड तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है और राज्य में सख्त भू-कानून लागू किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सेमलडाला खेल मैदान के विस्तारीकरण, नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग पर पेयजल सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास, ग्वालदम-तपोवन लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम बदलकर नंदा-सुनंदा मार्ग रखने तथा राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ के सौंदर्यीकरण और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्री विश्राम गृह निर्माण की घोषणा की।

मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिपं अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिपं उपाध्यक्ष लक्ष्मण खत्री, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी, डीएम गौरव कुमार, एसएसपी सुरजीत सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!