सियासत

Uttarakhand: नगर निकाय चुनाव पर ‘हरदा’ की ‘दिल की बात’

Nikay Chunav Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसी दल के पक्ष में अपील की बजाए अपने ‘दिल की बात’ सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘उत्तराखंड की नगर पंचायतें, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में वास करने वाले उत्तराखंड के भाई-बहनों आप अपनी सरकार के लिए जो आपकी सबसे निकट की सरकार है, उसके लिए मतदान करने जा रहे हैं। यह अवसर है आप सबके सामने कि एक सुघड़, स्वस्थ और स्वच्छ हरित पर्यावरणीय सोच रखने वाले उम्मीदवार को विजयी बनाने की।’

यह भी कि ‘आप बहुत निकट से अपने सभी याचकों को जानते हैं। देखिये कि उनमें हरित पर्यावरणीय सोच है? देखिए क्या उनके पास आपकी बाजार, नगर, शहर जो भी नामकरण आपके निकाय के साथ जुड़ा हुआ है उसको सुव्यवस्थित बनाने की सोच है? क्या उनके पास कोई ऐसी कार्य योजना है जिस कार्ययोजना के क्रियान्वयन से आपका जीवन थोड़ा और सरल हो सके?’

हरदा ने लिखा, ‘मैंने तो जहां-जहां सुझाव दिए, जहां पर भी मेरे सुझावों का आदर हो पाया है, इसी मापदंड से उम्मीदवारों को तोला है। खैर अब निर्णय आपके हाथ में है। आपका पुराना सेवक होने के नाते मैंने अपने दिल और सोच की बात आपके सामने रख दी है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button