Joshimath: बीकेटीसी के मंदिरों में पूजा-अर्चना, शोभायात्रा आयोजित

जोशीमठ/ पांडुकेश्वर/गोपेश्वर। अयोध्या में सोमवार को संपन्न हुए भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने नृसिंह मंदिर जोशीमठ समेत योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर और अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना भजन कीर्तन अखंड रामायण व सुंदरकांड का पाठ किया।
इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। रात्रि में मंदिर बहुरंगी लाइटों से प्रकाशमान रहे। नृसिंह मंदिर में सैकड़ों लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, मारवाड़ी से शुरू राम परिवार की शोभायात्रा बाजार से होकर नृसिंह मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं पुरूष शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में व्यापार सभा जोशीमठ के सहयोग से भगवान राम और राम परिवार की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बाजार भ्रमण कर नृसिह मंदिर पहुंची। इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।
उधर, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। अजेंद्र अजय, निरंजन अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद महाराज और स्वामी राघवेंद्रानंद महाराज रविवार को अयोध्या पहुंचे थे।
मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सुभाष डिमरी, नंदन बिष्ट, माधव प्रसाद सेमवाल, भास्कर डिमरी, गिरीश चौहान, राजेंद्र चौहान, राजेश नंबूदरी, रविंद्र भट्ट, विजेंद्र बिष्ट, दीपक नौटियाल, कुलदीप भट्ट, गिरीश रावत, संदीप कपरवाण, भूपेंद्र रावत, जगमोहन बर्त्वाल, हनुमान प्रसाद डिमरी, भूपेंद्र राणा, अजय सती, कृष्णा पंवार, विजया ध्यानी, रामप्रसाद थपलियाल, अनसुया नौटियाल, योगंबर नेगी, विकास सनवाल, परमेश्वर डिमरी, नवीन भंडारी, हरेंद्र कोठारी, संजय भंडारी, नारायण भट्ट समेत व्यापारियों, बीकेटीसी कर्मचारियां, नगर पंचायत कर्मियों, महिला मंगल दल, छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।