बदरीनाथ मे सालभर लाइव रहें CCTV कैमराः DGP
Chardham Yatra 2023 : बदरीनाथ/जोशीमठ। चारधाम यात्रा से पूर्व बदरीनाथ धाम पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ में भी सीसीटीवी कैमरों को सालभर लाइव रखने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस चौकी और मंदिर सुरक्षा के लिए भवन की जरूरत भी बताई।
शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। इससे पूर्व उन्होंने हनुमान चट्टी पुलिस चौकी और थाना बदरीनाथ का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्थाओं, मैस और अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। तैनात पुलिस जवानों से फीडबैक लेने के बाद डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत जारी निर्माण कार्यों और शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर थाना तत्काल शुरू करने को कहा। उन्होंने यात्राकाल के दौरान सीमांत माणा गांव में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पहले देखरेख के लिए चौकी खोलने की जरूत बताई। उन्होंने मास्टर प्लान के चलते पुलिस जवानों की पूर्व निर्धारित आवासीय व्यवस्था में बदलाव पर मंदिर सुरक्षा गार्द के 100 जवानों के लिए आवासीय सुविधा बनाने के निर्देश भी दिए।
वहीं डीजीपी ने कहा कि बदरीनाथ में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को सालभर लाइव रखने के लिए उनके अपग्रेडेशन का काम एडीजी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में किया जाए। साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्र बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रेफ तिराहा, बामणी गांव आदि को भी सीसीटीवी से कवर करने के निदेश दिए। सीसीटीवी कैमरों के लिए उन्होंने सोलर लाइट की व्यवस्था को भी पूरा करने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान उन्होंने माणा गांव स्थित आईटीबीपी कैंप में जवानों का उत्साहवर्धन भी किया।
बदरीनाथ दौरे से पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने सीमांत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी में नियमित पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों की हर संभव मदद के लिए कहा।
मौके पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, आईटीबीपी के कमांडेन्ट अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, थानाध्यक्ष केसी भट्ट आदि मौजूद रहे।