मुझ पर मुकदमा, जनता की आवाज उठाने का इनामः रमोला
Rishikesh : हरिद्वार मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर प्रकरण में मुकदमें के बाद कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रमोला ने मुकदमें को सच बोलने और जनता की आवाज उठाने के बदले में मिला इनाम बताया है।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने जारी बयान में कहा कि जनविरोधी कार्यों से सरकार को अवगत कराना और उनकी जांच की मांग करना विपक्ष का काम है। विपक्षी के नाते उन्होंने हरिद्वार मार्ग पर बन रहे डिवाइडर की गुणवत्ता की जांच करने की मांग उठाई थी। लेकिन जांच की बजाए मेरे खिलाफ ठेकेदार से मुकदमा दर्ज कराया गया।
Read Also- अफवाह फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता पर मुकदमा
रमोला ने ठेकेदार से मुकदमा दर्ज कराने का आरोप मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर लगाया है। सवाल उठाया कि अगर सच बोलने पर केस दर्ज होंगे तो आम आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज कैसे उठाएगा? कहा वह मुकदमें से डरने वाले नहीं हैं। कहा कि डिवाइडर निर्माण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ठेकेदार पाक-साफ निकला तो वह सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लेंगे।