रायवाला। खदरी खड़कमाफ में ग्रामीणों ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित 11 जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में इंटर कालेज के पास दुर्गा मंदिर से बैटरी फार्म तिराहा तक कैंडल मार्च निकाला। समापन पर ग्रामीणों ने कुन्नूर हादसे में मारे गए सैनिकों की आत्मशांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। कैंडल मार्च में स्थानीय समाजसेवी, राजनीतिक लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
मार्च में रघुवीर सिंह चौहान मिंटू, ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपाल रावत, सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद थपलियाल, जयपाल सिंह चौहान, महावीर उपाध्याय, रणवीर सिंह जेठूड़ी, मोहनलाल पेटवाल, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र रयाल, रणवीर सिंह चौहान, संदीप कैंतुरा, आशीष कैंतुरा, जयप्रकाश गैरोला, रामचंद्र रतूड़ी, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, कमला नेगी, मधु पोखरियाल, रजनी देवी, मनोज विवेक चौहान, कृष्ण चौहान, गब्बर सिंह नेगी, भजगोविंद व्यास, प्यार सिंह पुंडीर, सुरेश रतूड़ी आदि शामिल रहे।