रायवाला/ऋषिकेश। श्यामपुर के भल्लाफार्म स्थित पंचायत घर में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला की ओर से एक दिवसीय प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का 85 महिलाओं ने लाभ उठाया।
श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 85 महिलाएं उपचार को पहुंची। शिविर में चिकित्सकीय टीम द्वारा उनकी बीपी, सुगर, हीमोग्लोवीन की जांच व फिटल हार्ट किए गए। जांच उपरान्त उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान की गयी।
हॉस्पिटल की एचओडी डॉ प्रणति दास ने बताया कि शिविर में आए मरीजों की जांच के बाद 12 गर्भवती महिलाओं को उनके निःशुल्क ईलाज के लिए रायवाला स्थित अस्पताल में बुलाया गया है।