काम आई कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की फटकार
ढालवाला पहुंचे सिडकुल के अधिकारी, लिया औद्योगिक क्षेत्र का जायजा
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश के एक दिन बाद सिडकुल के आला अधिकारी मंगलवार को ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया की हकीकत जानने पहुंचे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के समुचित विकास की बात कही।
बता दें कि नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में कर निर्धारण का निर्णय लिया था। जिस पर सिडकुल ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद समस्या के निस्तारण के लिए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से सिफारिश की थी।
बीते रोज कैबिनेट मंत्री ने देहरादून में सिडकुल, स्थानीय इंडस्ट्रियल प्रभारियों और निकाय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाकर समस्या के निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।
जिसके बाद आज मंगलवार को सिडकुल के अधिकारी ढालवाला पहुंचे। इस दौरान नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर सड़कों, स्ट्रीट लाठट, सीवर लाइन और ड्रेनेज का जायजा लिया।
सिडकुल के आरएम यशवंत सिंह ने बताया कि जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, सीवर बिछाने और नालियों के निर्माण का कार्य किया जाएगा। बताया कि 10 सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती की जाएगी, इसके बाद सड़कों पर कोई वाहन खड़ा नहीं होगा।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के विकास से स्थानीय आबादी को भी लाभ होगा। उन्हें परेशानियों से निजात मिलेगी।
मौके पर सभासद विनोद सकलानी, राजेंद्र थलवाल, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, लोनिवि के अधिशासी अभियंता गंभीर सिंह असवाल, जेई रूपेश भट्ट, सिडकुल आर्किटेक्ट वाईएस पुंडीर आदि मौजूद थे।