मंत्री सुबोध ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
नई टिहरी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना। बैठक में टीएचडीसी, पुनर्वास एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
टीएचडीसी के कोटेश्वर स्थित तृप्ति गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएचडीसी के अधिकारियों को संबंधित प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए। महिला समूहों को जागरूक करने के साथ योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाएं। कहा कि कोटेश्वर डैम के निर्माण में स्थानीय लोगों ने पूरा सहयोग दिया, ऐसे में उन्हें लाभ देने से वंचित न किया जाए। क्षेत्र की आजीविका और अन्य छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करें।
उनियाल ने टीएचडीसी के अधिकारियों को सीएसआर मद से गांवों में ग्राम वाइज रोस्टर बनाकर बडे़ एवं टिकाउ काम करना सुनिश्चित करें। मा. मंत्री जी ने कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कोटेश्वर में बोट संचालित करें, इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसमें सर्वे का काम चल रहा है।
उन्होंने स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में एनजीओ गठित कर लीज पर भूमि चयन कर गौशाला निर्माण करने को कहा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के प्रस्ताव ग्रामसभा एवं ब्लॉक स्तर पर तय कर जिला योजना में प्राथमिकता पर प्रस्तावित करें। खाद्य विभाग को राशन कार्ड के संबंध में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। टीएचडीसी को सैंण गांव में नियमानुसार सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इसबीच क्षेत्रवासियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। सांटियाल गांव की महिलाओं द्वारा टीएचडीसी से कृषि भूमि पर घेरबाड़ कर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की मांग, खाली ग्राउंड में स्थानीय युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनाने, ग्राम सौड़ का क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण, ग्राम भासों में डूब क्षेत्र का मकान प्रतिकर, विद्युत कनेक्शन न लगाये जाने, पयाल गांव विस्थापन, चाका से जखोली तक मिनी बस संचालन, कोटेश्वर मार्केट में दुकान प्रतिकर आदि के संबंध में मा. मंत्री जी द्वारा परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
वहीं कंपनियों में काम कर रहे दैनिक भोगी कर्मचारियों को राजकीय अवकाश की छुट्टी का पैंसा, बोनस आदि न दिए जाने की शिकायत की गई, जिस पर उनियाल ने श्रम कानून नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं सीडीओ को ग्राम पलाम दन्दली के ग्रामीण महिला समुह को सिलाई मशीन उपकरण देने के निर्देश दिए। ग्राम फफराणा की प्योला देवी का विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकार ने दूरभाष पर विद्युत विभाग को तत्काल कनेक्शन देने के निर्देश दिए। ग्राम सोन्टियाला के मन्दिर सौन्दर्यीकरण हेतु अपनी विधायक निधि से पांच लाख की धनराशि देने की बात कही गई।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भंडारी, महाप्रबन्धक टीएचडीसी एके विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास एनके गुप्ता, डीएफओ नरेन्द्रनगर अमित रावत, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।