जनपद पौड़ी के थलीसैंण में एक कार्यक्रम से लौटते समय कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की कार भरसार के पास सड़क पर पलट गई। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे की वजह सड़क पर अत्यधिक पाला गिरा होना बताया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री धनिंसंह रावत आज जनपद पौड़ी के थलीसैंण में एक कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे। यहां राजकीय महाविद्यालय में उन्होंने आज 4जी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया। जिसके बाद वह कार से वापस लौट रहे थे। इसबीच भरसार के पास सड़क पर जबरदस्त पाले के कारण कार रपटकर सड़क पर पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार में उनके साथ यूसीएफ के चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। वाहन में सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की खबर है।