
ऋषिकेश। पुलिस थाना रायवाला के अंतर्गत हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर के पास नहाने के दौरान एक युवक के गंगा में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
जानकारी के अनुसार दोस्तों के साथ वीरेंद्र सिंह (27) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बातोड़ थाना अलीपुर, पंचकूला दोस्तों के साथ हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर गंगा घाट पर नहाने गया था। नहाते समय वीरेंद्र अचानक गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आ गया। जिस पर दोस्तों में चीख पुकार मच गई।
सूचना के बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने गंगा के उफान में राफ्ट के सहारे डूबे यूवक की तलाश शुरू की। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बताया जा रहा है कि गीता कुटीर घाट पर गश्त कर रही चीता पुलिस ने गंगा का तेज बहाव देखते हुए नहाने से मना किया था। उसके बावजूद युवक और उसके साथ नहीं माने। डूबे युवक के साथी मौके पर ही मौजूद हैं।