देशसियासत

Breaking: भाजपा ने राजस्थान में भी चौंकाया, यह होंगे नए सीएम

• राज्यपाल से मिले, सरकार बनाने का दावा पेश, 15 को होगा शपथ ग्रहण

• नई सरकार में दो डिप्टी सीएम, प्रेमचंद बैरवा ओर दीया कुमारी, वासुदेव स्पीकर

Rajasthan New CM : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से चौंकाया है। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान की कमान भी तमाम दावेदारों को किनारे कर नए चेहरे भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को सौंपी है। भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक बने हैं। उनके साथ ही डिप्टी सीएम के पदों पर पार्टी ने प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairva) और दीया कुमारी (Diya Kumari) के नाम का ऐलान किया है। नए सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेगी।

राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की, लेकिन सीएम को चुनने में उसे 10 दिन लग गए। आज पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय और विनोद तावड़े ने निर्वाचित विधायकों से वन टू वन मुलाकात की। वहीं राजनाथ सिंह ने सीएम पद की सबसे प्रबल दावेदार वसुधरा राजे के साथ अलग से मीटिंग की। विधायकों से मीटिंग के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी और सीपी जोशी भी मौजूद रहे।

नए सीएम के एक नाम पर निर्णय के बाद विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद भरतपुर के रहने वाले 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा पहली बार सांगानेर सीट से विधायक बने हैं। उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों के भारी अंतर से हराया। उन्हें आरएसएस और संगठन दोनों का ही करीबी माना जाता है। भजनलाल बीजेपी के प्रदेश महासचिव भी हैं।

भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगने के बाद वह बीजेपी ऑफिस से राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान उनके साथ राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया मौजूद थे।

सीएम के नाम के अलावा नई सरकार में दो डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी के नाम का ऐलान भी किया गया। बैरवा दूदू से विधायक हैं। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

भजनलाल शर्मा बोले-
सीएम के पद पर चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का धन्यवाद दिया। साथ ही डिप्टी सीएम बनने वाली दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का भी धन्यवाद जताया। कहा कि हमारी पूरी टीम पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button