![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_20230814_105249_Samsung-Internet-780x470.jpg)
ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी के पास जोगियाणा में एक रिसोर्ट पर भूस्खलन से मलबा गिरने की खबर है। मलबे में एक परिवार के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक जोगियाणा में नाइट इन पैराडाइज रिजॉर्ट में लैंडस्लाइड होने से एक परिवार के दबे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है रहा था।
जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर एक जेसीबी भेजी है । डीएम पौड़ी की ओर से जेसीबी भेजी गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों पर लगातार नजरिया बनाए हुए हैं।