देहरादूनयात्रा-पर्यटन

बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, होंगे नियमित

मुख्यमंत्री की घोषणा पर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया आभार

देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने समिति के अस्थायी कार्मिकों के वनटाइम सेटमेंट के तहत विनियमितिकरण की घोषणा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कहा कि अस्थायी कार्मिकों के विनियमितीकरण से बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी और कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित हो गया है। अस्थायी कार्मिकों में भी खुशी की लहर है।


रविवार को अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई। इससे पूर्व 28 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष ने अस्थायी कार्मिकों के वनटाइम सेटमेंट के लिए मुख्यमंत्री धामी को पत्र सौंपा था।

उल्लेखनीय है कि समिति अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन और सुधार किये। पहली बार मंदिरों का संरक्षण, जीर्णोद्धार, कर्मचारी सेवा नियमावली, कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड सुविधा, अस्थायी कार्मिकों के लिए ईपीएफ सुविधा, विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं में सुधार, कर्मचारियों और तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए कार्य हुए।

28 सितंबर को मुख्यमंत्री को सौपे पत्र में अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि बदरी-केदार में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है, जो कि यात्राकाल के प्रारंभ से ही अब तक 10-12 लाख से अधिक हो चुकी है। बदरीनाथ मंदिर अधिनियम 1939 की धारा 23 के अनुसार मंदिर समिति के मुख्य दायित्वों में यात्रियों को दर्शन एवं पूजा के अतिरिक्त स्थगन के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिस कम में ऋषिकेश-बदरीनाथ-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पड़ावों पर समिति के यात्री विश्राम गृह निर्मित हैं, जिनका प्रबंधन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। उक्त विश्राम गृहों में तीर्थयात्रियों को न्यूनतम दर पर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।

वर्ष 2013 से पूर्व बदरीनाथ-केदारनाथ में सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन होता था। वर्ष 2019 के बाद दोनों धामों में यात्रियों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है और भविष्य में और अधिक वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है। ऐसी स्थिति में समिति के विश्राम गृहों को और अधिक सुदृढ़ किया जाना आवश्यक होगा।

उक्त के कम में यह भी उल्लेख करना है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत मुख्य मंदिरों के अतिरिक्त 45 अन्य सहवर्ती मंदिर हैं, जिनका सम्पूर्ण प्रबन्धन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। इन सहवर्ती मंदिरों में दर्शन हेतु बढ़ रही तीर्थयात्रियों की संख्या को व्यवस्थित करने एवं सुलभ दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मंदिर समिति द्वारा नियत वेतन पर अस्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त धामों में श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने सहित सभी को सुलभ पूजा व दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मंदिर समिति द्वारा अस्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।

वर्तमान में मंदिर समिति के अंतर्गत श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ अधिष्ठान सहित 45 सहवर्ती मंदिरों, 01 आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यालय एवं 08 संस्कृत महाविद्यालय, विद्यालयों आदि में लिपिक, शैक्षिक, शिक्षणेत्तर, चतुर्थ श्रेणी- प्रकृति से संबंधित कार्यों के लिए नियत वेतन पर कुल 388 अस्थाई कार्मिक नियुक्त हैं, जो कि अल्प वेतन पर 15-20 वर्षों से कार्यरत हैं। मंदिर समिति द्वारा समय-समय पर आवश्यकता के दृष्टिगत उक्त कार्मिकों को नियत वेतन पर नियुक्त किया गया। उक्त कार्मिक विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अपने पदीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।

इन कार्मिकों के भविष्यगत् परिस्थितियों एवं हितों को सुरक्षित करने के दृष्टिगत मंदिर समिति की दिनांक 06 जनवरी 2024 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 02 के द्वारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत अस्थाई कार्मिकों के वन टाइम सेटलमेंट करते हुए उनके विनियमितिकरण हेतु प्रस्ताव शासन को संदर्भित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button