जोशीमठ को बचाना हमारे सामने बड़ी चुनौती: धामी
सीएम ने भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, लोगों ने सुनाई अपनी व्यथा
Joshimath Sinking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ पहुंचकर भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
जोशीमठ पहुंचकर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। इस दौरान रो रोकर अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही सीएम से जोशीमठ को बचाए जाने की मांग की। सीएम धामी ने कहा कि इस समय हमारे सामने ज्योतिर्मठ को बचाने की बड़ी चुनौती है। संकटग्रस्त परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भू-धंसाव रोकने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालीक कार्ययोजना पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जोशीमठ की सुरक्षा के लिए सीवर और ड्रेनेज के कार्य जल्द कराए जाएंगे। इस समय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना जरूरी है।
इसबीच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक भी की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में रहने व चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रभावित क्षेत्र में सेक्टर और जोनल वार योजना तैयार की जाए। सीएम ने डेंजर जोन को तत्काल खाली कराने को भी कहा। इसके अलावा प्रभावितों के स्थायी पुनर्वास के लिए सुरक्षित जगह तलाशने को भी कहा।
इस दौरान बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कमिश्नर सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।