ऋषिकेशहादसा

दर्दनाक हादसाः मैक्स गंगा में समाई, 3 की मौत, 3 लापता, 5 घायल

बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, SDRF और पुलिस ने घायलों को निकाला

• केदारनाथ से लौटकर सोनप्रयाग में मैक्स वाहन में हुए थे सवार

Max Vehicle Accident On Badrinath Highway : ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी में एक मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिरने की खबर है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को खाई से बाहर निकाला। जबकि तीन अन्य सवारों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ब्यासी पुलिस चौकी को तड़के तीन बजे सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर आ रही एक मैक्स वाहन के खाई से होकर गंगा में गिरने की सूचना मिली। वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे। जो कि केदारनाथ से लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।

रेस्क्यू टीम ने हादसे का शिकार 5 लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर उन्हें सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा। वहीं अन्य छह लोगों की तलाश जारी रही। एसडीआरएफ की डीप डाइवरों ने तीन शवों को बरामद किया। तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वाहन में अलग-अलग जगहों के लोग सवार थे। घायलों ने बताया कि वह केदारनाथ के दर्शन से लौटकर सोनप्रयाग में मैक्स वाहन में सवार हुए थे। उनके अनुसार मालाकुंठी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और खाई से होकर नदी में समा गया।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि अन्य लापता मैक्स सवारों की तलाश की जा रही है। घायलों को ऋषिकेस राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। बताया कि बरामद तीन शवों की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

घायलों का विवरण
1- बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष
2- आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष
3- प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष
4- रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार
5- हरियाणवी पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष

चालक समेत अन्य 6 लोग का विवरण
1- अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजनगढ़ दिल्ली
2- अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार
3- अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार
4- सौरभ कुमार
5 – रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद
6- मैक्स चालक नाम पता अज्ञात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!