बसंतोत्सव 2026: साइकिल से ‘भानु’ ने लगाई सबसे तेज ‘रेस’
दूसरे दिन स्व. रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 के अवसर पर स्व. रामबाबू गोयल स्मृति में साइकिल दौड़ में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। रेस में एनडीएस स्कूल के भानु पयाल ने पहला स्थान हासिल किया।
बुधवार को हरिद्वार मार्ग स्थित लोनिवि निरीक्षण भवन से बसंतोत्सव के दूसरे दिन स्व. रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल रेस शुरू हुई। जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस शुभारंभ स्थल पर संपन्न हुई। समापन पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए।
प्रतियोगिता में एनडीएस स्कूल के भानु पयाल प्रथम, पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल के सोनू धीमान द्वितीय, एनडीएस के सार्थक पुंडीर और भरत मंदिर इंटर कॉलेज के सूरज पुंडीर चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं सिद्धार्थ पंत, तमन्ना और प्रिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा गर्ग ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला बताया। वहीं आयोजकों ने स्व. रामबाबू गोयल के सामाजिक योगदान को याद किया।
मौके पर बसंतोत्सव समिति के अध्यक्ष वरुण शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, विनय उनियाल, ललित मोहन मिश्र, गोविंद सिंह रावत, दीपक भारद्वाज, महेश किंगर, विनीत चावला, अनिरुद्ध गुप्ता, विकास ग्रोवर, रजत भोला, विनोद बिष्ट, नवीन गांधी, मुकेश अग्रवाल, अमित सूरी, जगमीत सिंह, दिनेश अरोड़ा, अमित सूरी जूनियर, घनश्याम डंग, कुमार गौतम, कृष्णा कालरा, हेमंत सुनेजा, किशोर मेहता, अक्षत चौहान आदि मौजूद रहे।



