बार एसोसिएशन चुनावः सजवाण और वर्मा के बीच मुकाबला
19 दिसंबर को होगा मतदान, इसी दिन शाम तक आएगा परिणाम

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के 2025-26 के लिए वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण और अजय वर्मा के बीच मुकाबला होगा। नाम वापसी के दिन महासचिव और कोषाध्यक्ष पर दो दावेदारों ने अपना नाम वापस लिया।
मंगलवार को बार चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की। बताया कि महासचिव पद पर अजय कुमार ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर सिंह रावत ने अपनी दावेदारी वापस ली है।
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक एसोसिएशन के करीब 467 सदस्य मतदान करेंगे। बताया कि अब अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण, अजय वर्मा, उपाध्यक्ष पर सुरेश नेगी, नरेन्द्र सिंह रांगड़, भूपेन्द्र कुकरेती, हरीश कुमार राणा, तारा राणा, सुशील कुमार के बीच मुकाबला होगा।
जबकि महासचिव पद पर शैलेन्द्र चौहान, अतुल यादव, सुनीता शर्मा, राज कौशिक, सहसचिव पर कृष्णा पांडेय, मीनाक्षी नेगी, कोषाध्यक्ष पर आरती मित्तल, विनोद मिश्रा, ऋतु भट्ट, ऑडिटर पर हरीश कुमार आजाद, मनीष राजपाल के बीच चुनाव होगा।
इस दौरान चुनाव कार्यकारिणी सदस्य महेश शर्मा, मोहित शर्मा, राघवेन्द्र भटनागर, ऋषि अंथवाल, पवन कुमार शर्मा मौजूद रहे।



