Bageshwar: भाजपा ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा
कांग्रेस का प्रत्याशी अभी तय नहीं, आप रह सकती है चुनाव से दूर
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/08/parvati-das-bjp-bageshwar-620x470.jpg)
Bageshwar BY Election : उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन नाम दास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा (आरक्षित) के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।
बागेश्वर विधानसभा में 5 सितंबर को मतदान होगा। 17 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी 8 सितंबर को उपचुनाव के नतीजे आ जाएंगे।
भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव में सिंपैथी कार्ड खेलते हुए बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन नाम दास की पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा है। बता दें कि चंदन रामदास बागेश्वर सीट पर 4 बार विधायक रहे हैं।
बीते दिनों भाजपा ने कांग्रेस को झटका देते हुए 2022 में उसके प्रत्याशी रहे रंजीत दास को पार्टी में शामिल कर अपनी स्थिति को मजबूत किया। पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले किसी भी सूरत में बागेश्वर सेट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं।
उधर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि कांग्रेस 2022 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी रहे बसंत कुमार पर दांव खेल सकती है। संभवत है आम आदमी पार्टी इस चुनाव से दूर रह सकती है। हालांकि अभी कांग्रेस ने बसंत कुमार को पार्टी में शामिल नहीं किया है।