Bridge collapses in Badrinath : ब्रह्मकपाल के समीप मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन अस्थायी पुल अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में एक मजदूर के नदी में बहने की खबर है। जबकि एक अन्य घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लापता मजदूर की तलाश में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 12:45 बजे के आसपास हुआ है। बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक द्वारा ब्रह्मकपाल में अस्थायी पुल का निर्माण चल रहा था। बताया गया कि दोपहर में निर्माणाधीन पुल अचानक भरभरा करअलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे के दौरान काम कर रहे दो मजदूर भी नदी में बह गए।
बताया गया कि 28 वर्षीय एक मजदूर सोनू नदी के तेज बहाव में लापता हो गया। जबकि दूसरे मजदूर रघुवीर (30 वर्ष) किसी तरह तैयार कर किनारे आ गया। जिसे सीएचसी बद्रीनाथ में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों द्वारा अलकनंदा नदी में लापता मजदूर दोनों की तलाश में जुटी हुई हैं।