Tehri: डीएम ने मांगा जिले के न्यूज पोर्टल संचालकों का डाटा
जिलास्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों से संबंधित मामलों और सरकार की उपलब्धियां के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गई। डीएम ने प्रशासन और प्रेस के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों के निस्तारण, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने पर चर्चा की गई। डीएम ने अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को जनपद में संचालित न्यूज पोर्टल संचालकों का नाम, पता, दूरभाष नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि समाचार में अधिकारी का वर्जन उनसे पूछकर ही प्रकाशित किए जाएं, ताकि समाचार का महत्व बना रहे और एक अच्छा संदेश समाज के बीच जा सके। कहा कि वीवीआईपी, वीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों व बैठकों के दौरान बाइट के लिए पहले ही समय ले लिया जाए, ताकि सुरक्षा के दृष्टिगत अव्यवस्था न हो। उन्होंने प्रेस लिखे वाहनों के संबंध में पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीओ टिहरी एसपी बलूनी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी, पत्रकार शशि भूषण भट्ट, जयप्रकाश कुकरेती, सूर्य प्रकाश टोडरिया आदि मौजूद रहे।