बदरीनाथः धूमधाम से मनाया गया माता मूर्ति उत्सव

बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में वामन द्वादशी के अवसर पर माता मूर्ति उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परंपरानुसार भगवान बदरीश के प्रतिनिधि उद्धव जी माणा स्थित माता मूर्ति मंदिर पहुंचे। आज भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति में ही दिन का भोग लगाया गया।
बृहस्पतिवार को सुबह भगवान बदरीश को बाल भोग लगने के बाद 10 बजे उद्धव जी की डोली गाजेबाजों के साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, रावल अमरनाथ नंबूदरी और धर्माधिकारी के सानिध्य में माता मूर्ति माणा पहुंची। एक दिन पहले क्षेत्ररक्षक घंटाकर्ण महाराज ने बदरीनाथ आकर भगवान बदरीश को माता मूर्ति आने का न्यौता दिया था।
धार्मिक परंपरा के अनुसार भाद्रपद वामन द्वादशी के दिन भगवान बदरी विशाल की ओर से उनकी माता की कुशलक्षेम जानने भगवान के प्रतिनिधि उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर माणा पहुंचते हैं। यहां दिन में भोग व अभिषेक पूजा के बाद अपराह्न में उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर से वापस आकर बदरीनाथ मंदिर में पुनः विराजमान होते हैं। इस अंतराल में बदरीनाथ मंदिर को बंद रखा जाता है।
इस अवसर पर नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, किशोर पंवार, पीतांबर मोल्फा, भुवनचंद्र उनियाल, स्वयंबर सेमवाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, गिरीश रावत, कुलदीप भट्ट, रविंद्र भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, संतोष तिवारी, हनुमान प्रसाद डिमरी, विकास सनवाल, रघुवीर पुंडीर, दर्शन कोटवाल समेत आईटीबीपी व सेना के जवानों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे।