बीकेटीसी ने यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी की

Badrinath News : बदरीनाथ। बरसात के बाद बदरीनाथ धाम की यात्रा गति पकड़ रही है। इनदिनों पितृ पक्ष में श्राद्ध-तर्पण के लिए बड़ी संख्या में बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। जिसके दृष्टिगत बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने दूसरे चरण की यात्रा की तैयारियों को पूरा कर लिया है।
बुधवार को कार्यालय सभागार में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। सीईओ ने मंदिर दर्शन व्यवस्था, पूजा, भोग-प्रसाद व्यवस्था, निर्माण व कार्यालय व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को सरल सुगम दर्शन का ख्याल रखा जाए।
सीईओ थपलियाल ने पुलिस प्रशासन, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, होमगार्ड के अधिकारियों के साथ भी धाम की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित सहायता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दर्शन पंक्ति में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलिंग व शेल्टर लगाए जा रहे हैं। मंदिर मार्ग और अन्य जगहों पर प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बैठक के बाद मुख्य कार्याधिकारी ने मंदिर परिसर, सिंहद्वार परिसर, तप्तकुंड, गांधी घाट क्षेत्र मे व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बैठक में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, स्वयंवर सेमवाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, गिरीश रावत, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, संदेश मेहता, केदार सिंह रावत, संजय तिवारी, अजय सती, कुलदीप नेगी, कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।