बदरीनाथः सालभर में तैयार हो जाएगा 50 बेड का अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
बदरीनाथ। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्माणाधीन 50 बेडे के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कहा कि अस्पताल एक साल में तैयार कर दिया जाएगा। इसबीच उन्होंने धाम में ‘अस्पताल जनता के द्वार’ और माणा गांव में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भी शिरकत की।
रविवार को बदरीनाथ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य और सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन 50 बेडे के अस्पताल का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्टाफ के लिए बने रहे आवासों का काम जुलाई तक पूरा करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा धाम में आयोजित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत कर रही है। चारों धामों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आधुनिक अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने माणा गांव में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत किसानों को आजीविका बढ़ाने के लिए एक-एक लाख रुपये के ब्याज रहित कृषि ऋण वितरित किए। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील भी की।
सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में माणा, बामणी, इन्द्रधरा, गजकोटी, पांडुकेश्वर, हनुमानचट्टी, बैनाकुली आदि के 245 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य प्रसार अधिकारी उदय सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।
मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, एसीएमओ डॉ. एमएसत्र खाती, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. अंकित भट्ट, डॉ. नीलम नेगी, डॉ. हरीश थपलियाल, डॉ. रूपचन्द्र, डॉ. अल्का रावत, महाप्रबंधक सहकारी समिति चमोली सोहन सिंह, जिला सहायक निबंधक योगेश्वर जोशी, ग्राम प्रधान माणा पीतांबर मोलफा, बीडीसी किशोर बड़वाल, लक्ष्मण पंवार आदि मौजूद रहे।