Rishikesh: तीन शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

Crime Rishikesh : ऋषिकेश। पुलिस ने वाहन चोरी की अलग-अलग वारदातों में तीन युवकों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर दो विक्रम वाहन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर दिया है। तीनों आरोपी पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर काले की ढाल निवासी विजयपाल सिंह और भैरव कॉलोनी लक्ष्मणझूला रोड निवासी अमित पाल द्वारा 25 सितंबर की रात अपने विक्रम वाहनों की चोरी के संबंध में तहरीर दी। वहीं वीरभद्र निवासी पवन कुमार ने घर के पास से मोटर साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर पड़ताल के लिए टीमों को गठन किया।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से चोरी की तीनों घटनाओं को खुलासा किया। वारदात के पीछे एक शातिर गिरोह का हाथ पाया गया। जिन्हें पुलिस ने 26 सिंतबर को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दो विक्रम वाहन और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
आरोपियों की पहचान अजीत राजभर (23), चंद्रशेखर (22) और मनीष (21) तीनों निवासी कृष्णानगर कॉलोनी आईडीपीएल के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों की आरोपी पहले भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में आईडीपीएल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, हेड कांस्टेबल मनोज थपलियाल, कांस्टेबल दुष्यंत, अनुज, सत्यवीर और युवराज शामिल थे।