बाबा साहेब का जीवन संघर्ष हमारे लिए प्रेरणास्रोतः प्रेमचंद
Rishikesh News : ऋषिकेश। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया। कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मंत्री अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे रोड स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी वंचितों और शोषितों के उत्थान के लिए बाबा साहेब का जीवन समर्पित रहा है। उन्होंने समाज से छूआछूत जैसी प्रथाओं को खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, बृजेश शर्मा, सुमित पंवार, शिवकुमार गौतम, राकेश पारचा, राजेश दिवाकर, कपिल गुप्ता, दीपक जाटव, राधे जाटव, देवदत्त शर्मा, जयंत किशोर, माधवी गुप्ता, सुभाष जायसवाल, राजू नरसिम्हा, नंदकिशोर जाटव, रमेश आहूजा, सुरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंघल, प्रदीप कोहली, शंभू पासवान, दिनेश रावत, निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, रिंकी राणा, सुमन रावत, पूनम डोभाल, मनोरमा, ममता सकलानी, राजेश कोठियाल, राम कैलाश, अनिल रावत आदि मौजूद रहे।