विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति की पहचान, यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त ‘रम्माण’ लोकनाट्य पर आधारित एक पुस्तक गृह मंत्री को भेंट की। उन्होंने रम्माण जैसी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी चर्चा की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में कोटद्वार के समग्र विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और लोक परंपराओं के संवर्धन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने इन विषयों पर सकारात्मक मार्गदर्शन देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्पीकर ऋतु खंडूडी भूषण ने गृहमंत्री द्वारा दिए गए समय और मार्गदर्शन के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के विकास और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती प्रदान करेगा।



