‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्पीकर खंडूड़ी ने मनाया जीत का जश्न

Kotdwar News : कोटद्वार। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर देशभर में खुशी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने डिग्री कॉलेज में छात्रों के साथ इस जीत का उत्सव मनाया।
राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की खुशी में छात्रों और नागरिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कॉलेज परिसर में तिरंगा लहराने के साथ ही मिठाई भी बांटी गई।
स्पीकर खंडूड़ी ने कहा कि यह कार्रवाई भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। कहा कि पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले का जवाब जिस साहस और रणनीति से दिया गया है वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है।