देहरादून
धराली पीड़ितों के लिए स्पीकर खंडूड़ी ने भी बढ़ाया हाथ

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने धराली उत्तरकाशी के आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की। इस बाबत उन्होंने विधानसभा सचिव को पत्र सौंपा।
वहीं, आपदा पीड़ितों की मदद के इस अभियान में विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन राहत कार्यों के लिए दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा धराली के प्रत्येक पीड़ित परिवार तक राहत, सहयोग और उम्मीद पहुंचाना हमारा संकल्प है।
खंडूडी भूषण ने प्रदेशवासियों का भी आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार इस मानवीय प्रयास में भागीदार बनें। ताकि धराली के प्रभावित परिवार शीघ्र अपने जीवन को पुनः संवार सकें।